उत्‍तराखंड

सरकार ने 3 जून तक केदारनाथ यात्रा पंजीकरण पर लगाई रोक, क्या है वजह पढ़ें पूरी खबर

केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या ज्यादा होने के चलते सरकार ने 03 जून तक नए पंजीकरण पर रोक लगा दी है। बता दे चारधाम यात्रा के लिए अब तक 38 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।

जबकि 17 लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं। 29 मई तक केदारनाथ धाम के लिए 13 लाख, बदरीनाथ के लिए 11.21 लाख, यमुनोत्री में 6.24 लाख, गंगोत्री में 6.79 लाख और हेमकुंड साहिब के लिए 74 हजार यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

इस बार चारों धामों में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। केदारनाथ धाम में क्षमता से अधिक यात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, साथ ही यात्रा मार्ग पर जगह-जगह जाम लगने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

इसे देखते हुए सरकार ने केदारनाथ धाम के लिए नए पंजीकरण पर 03 जून तक रोक लगा दी है। वहीं, पहले ही पंजीकरण करा चुके यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, तपोवन, व्यासी, श्रीनगर और रुद्रप्रयाग में रोक कर आगे भेजा जाएगा।

Exit mobile version