मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वाेत्तर रेलवे पंकज कुमार सिंह ने कहा कि स्काई-वे का प्रस्ताव स्वीकृत है। जल्द ही निर्माण कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। स्टेशन के पुनर्विकास योजना में यह शामिल है। सड़क चौड़ी करने और बस स्टेशन पर कार्य के लिए प्रदेश सरकार की ओर से काम कराया जाना है।
वहीं स्टेशन परिसर से बस अड्डे तक स्काई-वे बनाने की तैयारी भी अब मूर्तरूप लेने लगी है। रेलवे और जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री के सामने योजना का प्रस्तुतीकरण भी हो चुका है। रेलवे प्रशासन ने डिजाइन तैयार कर ली है, इसी महीने टेंडर भी फाइनल हो जाएगा। अब बस अड्डे पर निर्माण कार्य की डिजाइन का इंतजार है।
बता दे कि यह स्काई-वे करीब 250 मीटर लंबा होगा। रेलवे स्टेशन के मध्य द्वार तक आए फुट ओवरब्रिज को इससे जोड़ा जाएगा, ताकि यात्री सीधे बाहर चले जाएं। रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड आने-जाने में यात्रियों को बार-बार सीढ़ी से चढ़ना-उतरना या फिर सड़क पार करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। दृष्टिहीन लोगों के लिए इस पर खास तरह की फ्लोरिंग लगाई गई है। ग्लास पैनल के बाहर की तरफ गोलाकार स्ट्रक्चर बनाया गया है, जो रात में खास तरह की रंग-बिरंगी एलईडी लाइटों से जगमगाएगा।