पीएम नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन कर दिया है. यह यूपी का तीसरा व सबसे लंबे रनवे वाला एयरपोर्ट है. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं.
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/RTqUE6GOjm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2021
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि “कुशीनगर के लोगों को यूपी के लोगों को पूर्वांचल पूर्वी भारत के लोगों को दुनिया भर के भगवान बुद्ध के अनुयायियों के कुशीनगर एयरपोर्ट के लिए बहुत-बहुत बधाई. साथियों भगवान खुशियों को विकसित करने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के निर्माण पर आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है. श्रीलंका-कुशीनगर एयरपोर्ट बनने से किसानों, दुकानदारों, उद्यमियों को सभी को लाभ मिलेगा.”
उन्होंने आगे कहा कि “भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबनी यहां से बहुत दूर नहीं है. कपिलवस्तु भी बिल्कुल पास में ही है. भगवान बुद्ध ने जहां पहला उपदेश दिया, वो पावन भूमि सारनाथ भी 100-150 किमी के दायरे में आ जाती है.”