भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए सबसे सस्ते 49 रुपये के प्री-पेड प्लान को रीलॉन्च किया है. बता दें कि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर 49 रुपये के प्लान को अचानक बंद कर दिया था. जिसके बाद 79 रुपये वाला प्लान एयरटेल का सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान बन गया था. हालांकि ग्राहकों की डिमांड पर एयरटेल के 49 रुपये वाले प्लान को दोबारा से री-लॉन्च किया जा रहा है.
बता दें कि एयरटेल की तरफ से 49 रुपये के प्लान को रीलॉन्च करने के बाद सारी बेनिफिट्स पुराने जैसे ही हैं. इसमें कोई बदलाव नहीं किये गये हैं.
एयरटेल की तरफ से 49 रुपये वाले प्लान को 28 दिनों की वैधता के साथ पेश किया गया है. इसमें यूजर्स को 100MB डेटा मिलता है. वही डेटा लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों से 50 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज किया जाता है. वही कॉलिंग के लिए 38.52 रुपये का टॉक-टाइम मिलता है. टॉक टाइम लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों से 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज किया जाएगा.