बिहार में कोरोना महामारी कमजोर पड़ती दिख रही है. प्रदेश को कोरोना मुक्त माना जा रहा है क्योंकि बीते 24 घंटे में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. बता दें कि बीते दिन राज्य में एक लाख 44 हजार 185 सैंपलों की जांच की गई थी लेकिन इसमें किसी भी व्यक्ति के सैंपल में कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया.
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेश संजय कुमार सिंह के अनुसार पटना में असम के एक व्यक्ति का सैंपल लिया गया था वह पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य के मामले को अपने राज्य में नहीं जोड़ सकते.
बता दें कि अगस्त में जमुई, गया, बक्सर, कैमूर जहानाबाद और बांका पूरी तरह से कोरोना फ्री हो गया था लेकिन बाद में फिर से यहां संक्रमण फैल गया था. जिसके बाद अभी भी सभी जिले के जिलाधिकारी जिलावासियों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन करें.