ताजा हलचल

अच्छी पहल: विधायक ने इस बार भी छोड़ा अपना वेतन, इस सीट से निर्वाचित हुए हैं यह मंत्री

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भाजपा के टिकट पर चुने गए रविंद्र जायसवाल ने तीसरी बार अपना विधायक का वेतन न लेने का फैसला किया है. रविंद्र जायसवाल योगी सरकार में स्टांप एवं न्यायालय शुल्क पंजीकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) है. जायसवाल तीसरी बार वाराणसी उत्तर से विधायक निर्वाचित होने के बाद दूसरी बार मंत्री बने हैं, उन्होंने विधायक के रूप में मिलने वाले अपने संपूर्ण वेतन को पहले की भांति मुख्यमंत्री जन कल्याण कोर्ट में देने का निर्णय लिया है.

मंत्री जायसवाल ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखकर इस फैसले की जानकारी दी है. ‌‌रविंद्र जायसवाल इसके पूर्व साल 2012 और 17 के विधानसभा चुनाव में वाराणसी उत्तर से भाजपा की टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे. उस अवधि में भी उन्होंने विधायक के रूप में मिलने वाले अपनी संपूर्ण वेतन राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया था.

Exit mobile version