उत्‍तराखंड

गोदियाल ने सुरेंद्र कुमार को उत्तराखंड कांग्रेस मीडिया सलाहकार के पद पर नियुक्त किया

Advertisement

चंद महीनों में होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सुरेंद्र कुमार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सलाहकार और पार्टी के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है. सुरेंद्र कुमार छात्र जीवन से ही कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं.

उत्तराखंड गठन के बाद वे कांग्रेस कमेटी में चेयरमैन व मुख्य प्रवक्ता, एनएसयूआई, युवक कांग्रेस, समेत पार्टी के कई संगठनों के साथ भी जुड़े रहे हैं. इसके साथ सुरेंद्र कुमार उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के मीडिया सलाहकार की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. सुरेंद्र कुमार की नियुक्ति पर हरीश रावत और गणेश गोदियाल समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.

Exit mobile version