ताजा हलचल

AI के गॉडफादर ने दिया Google से इस्तीफा, इंसानों के फ्यूचर पर कही डराने वाली बात

0

पिछले कुछ वक्त से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट्स चर्चा में हैं। AI के गॉडफादर कहे जाने वाले Geoffrey Hinton ने गूगल ने इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने AI को लेकर कुछ चेतावनी दी है, जो डराने वाली हैं। उन्होंने कहा है कि जल्द ही AI इंजेलिजेंस के मामले में इंसानों से आगे निकल जाएगा। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Geoffrey Hinton का नाम आपने शायद ना सुना हो, लेकिन AI की दुनिया में उन्हें गॉडफादर कहते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में Geoffrey Hinton के नाम की खूब चर्चा रहती है. हिल्टन ने 75 साल की उम्र में Google से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने AI को लेकर बढ़ रहे कुछ खतरों से भी सावधान किया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Geoffrey Hinton ने गूगल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने काम पर पछतावा भी व्यक्त किया है। हिल्टन ने AI चैटबॉट्स को लेकर कुछ बेहतर डरावने खतरों के बारे में बताया है। उन्होंने कहा, ‘जहां तक मैं कह सकता हूं, फिलहाल वे हमसे ज्यादा बुद्धिमान नहीं हैं। लेकिन मेरा मानना है कि वे जल्द ही हो जाएंगे। ‘

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version