उधम सिंह नगर : वीडियो कॉल पर प्रेमिका को दी आत्महत्या की धमकी, फिर बिस्तर में मिली युवक की लाश

प्रेमिका को वीडियो कॉल में आत्महत्या की धमकी देने के रम्पुरा निवासी युवक की लाश संदिग्ध हालात में बिस्तर में मिली। इस दौरान उन्होंने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

बता दे कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हालांकि पुलिस के मुताबिक रम्पुरा वार्ड नंबर 25 निवासी 20 वर्षीय शिवा कोली पुत्र नरेश कोली का मोहल्ले के ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ही आपस में विवाह करना चाहते थे, लेकिन कुछ दिनों से उनके बीच मनमुटाव चल रहा था। सोमवार देर रात शिवा ने अपनी प्रेमिका को व्हाट्सएप वीडियो कॉल की और उसे आत्महत्या करने की धमकी दी।

इस पर युवती अपने स्वजनों के साथ शिवा के घर गई और उसके स्वजनों को मामले की जानकारी दी। जब शिवा के स्वजन उसके कमरे में पहुंचे तो वह बिस्तर में मृत अवस्था पर पड़ा हुआ था। यह देख स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर, रम्पुरा चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
इधर, मृतक के भाई अंकित ने बताया कि उसके भाई का डेढ़ साल से युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कुछ दिनों से वह खामोश रह रहा था। मंगलवार की तड़के ढाई बजे युवती और उसके रिश्तेदारों ने ही भाई की मृत्यु की जानकारी दी गई। आरोप लगाया कि भाई का कमरा बिल्कुल बगल में है और युवती व उसके रिश्तेदार काफी देर से भाई के कमरे में मौजूद थे।

शिवा की लाश नीली पड़ी हुई थी और पास ही दुपट्टा भी था। अंकित ने भाई के मृत्यु को हत्या करार देते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि मामला संदिग्ध है।

अब तक हुई पूछताछ में पता चला है कि शिवा ने दो बजे के करीब युवती को वीडियो कॉल कर आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात कही थी। प्रथम दृष्टया शिवा की मौत आत्महत्या प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों की पुष्टि होगी ।

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    Related Articles