क्राइम

बिहार: सुमारिक हत्याकांड में पूर्व RJD विधायक कुंती देवी को उम्रकैद

बिहार में चर्चित सुमारिक यादव हत्याकांड में दोषी करार दी गईं अतरी विधानसभा की पूर्व विधायक कुंती देवी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. एडीजी कोर्ट ने पूर्व आरजेडी विधायक कुंती देवी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 19 जनवरी को उन्‍हें दोषी करार दिया था. उसी दिन उन्‍हें न्‍यायिक हिरासत में ले लिया गया था.

सजा के ऐलान के वक्त कुंती देवी अदालत में मौजूद नहीं थी. वह बीमार होने के कारण अदालत में पेश नहीं हो पाई थी. हत्या का यह मामला सात साल पुराना है. जिसमें कुंती देवी को अब दोषी करार दिया गया है. इस मामले ने बिहार की सियासत में हंगामा खड़ा कर दिया था.

बताते चलें कि जदयू नेता सुमारिक यादव की हत्या राजनीतिक रंजिश के चलते की गई थी. 2013 में हुए इस हत्याकांड ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

इस मामले में मृतक के भाई विजय यादव की तहरीर और बयान के आधार पर गया के नीमचक बथानी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

उस वक्त सुमारिक यादव जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष थे. उनकी हत्या का आरोप पूर्व विधायक कुंती देवी पर लगा था. इसी मामले में 19 जनवरी को न्यायालय ने कुंती देवी को दोषी करार दिया.

उसी दिन उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था. बीते कुंती देवी को सजा सुनाए जाने को लेकर शनिवार को कोर्ट परिसर में काफी गहमागहमी बनी हुई थी.

Exit mobile version