ताजा हलचल

अडानी विल्मर से अलग होंगे गौतम अडानी! जानिए अचानक क्यों लिया ये बड़ा फैसला

0

भारतीय अरबपति गौतम अडानी अपनी एक कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी का सौदा कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप ने अडानी विल्मर में 44 फीसदी स्टेक सेल की योजना बना रही है। ये फर्म सिंगापुर बेस्ड विल्मर ग्रुप के साथ अडानी ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर है, जिसकी मौजूदा वैल्यू 6.17 अरब डॉलर है।

बता दे ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से देखें तो गौतम अडानी, अडानी विल्मर में जो 44 फीसदी की हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं, उसकी कीमत करीब 2.7 अरब डॉलर बैठती है। हालांकि, कंपनी में हिस्सा बेचने का ये प्लान अभी शुरुआती चरण में है। अडानी ग्रुप की ओर से ये खबर उन रिपोर्ट्स के बीच में आई है, जिनमें कहा गया है कि समूह का लक्ष्य अपने कोर बिजनेस पर फोकस करना और तरलता को बढ़ाना है। हालांकि, इस मामले में अडानी ग्रुप की ओर से किसी भी टिप्पणी से इनकार किया गया है।

वही अडानी विल्मर में ये बड़ी हिस्सेदारी बेचकर अडानी ग्रुप कथित तौर पर सिंगापुर बेस्ड कंपनी विल्मर समूह के साथ जॉइंट वेंचर से बाहर निकलने की तैयारी कर रहा है। स्टेक सेल को लेकर विचार-विमर्श अभी शुरुआती दौर में है और रिपोर्ट में ये संभावना भी जताई गई है कि अडानी इंटरप्राइजेज अपनी हिस्सेदारी रखने का फैसला कर सकती है। वहीं गौतम अडानी और उनकी फैमिली ये हिस्सेदारी बेचती है, तो बिक्री के बाद बी व्यक्तिगत क्षमता में माइनॉरिटी हिस्सेदारी बरकरार रख सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version