ताजा हलचल

गैंगस्टर मामले में आज आएगा फैसला, क्या बढ़ सकती है मुख्‍तार अंसारी और अफजाल अंसारी की मुश्किलें

0
मुख्‍तार अंसारी और अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर मामले में आज कोर्ट सुना सकता है फैसला

गैंगेस्टर एक्ट के मामले में बांदा जेल मे बंद माफिया मुख्तार अंसारी और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी को लेकर आज एमपी/ एमएलए कोर्ट में फैसला सुना सकता है।
आपको बता दे कि बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी कोर्ट पहुंचे हैं वहीं मुख्‍तार अंसारी की बांदा जेल से वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के जरिए सुनवाई होगी। इसी के साथ 23 सितंबर 2022 को सांसद अफजाल अंसारी एवं मुख्तार अंसारी के विरुद्ध न्यायालय में प्रथम दृष्टया आरोप तय हो चुका है।


हालांकि अभियोजन की तरफ से गवाही पूरी होने के बाद बहस पूरी हो गई है। फैसले के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं।

बता दे कि फैसले के लिए कोर्ट ने 15 अप्रैल की तारीख दी थी, लेकिन पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण फैसला नहीं आ सका। 29 अप्रैल, शनिवार यानी आज फैसला सुनाने की तिथि निर्धारित की गई है।


बताया जा रहा है कि गैंगस्टर मामले में दो साल से लेकर 10 साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। अगर अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में सजा होती है तो उनकी सांसदी चली जाएगी।
इसी के साथ किसी भी मामले में दो साल से अधिक की सजा मिलने पर विधायक या सांसद की सदस्यता समाप्त हो जाती है। राहुल गांधी इस मामले में हाल के सबसे बड़े उदाहरण हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version