आफत की बारिश ने उत्तराखंड राज्य में मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों के लोगो को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच एक और घटना सामने आयी कि शुक्रवार देर रात हुई तेज बारिश से आज शनिवार को हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आ गया है. सुबह से ही गंगा का जलस्तर 293.05 मीटर पर चल रहा है जबकि वार्निंग लेवल 293 मीटर है. वहीं, बैराज की क्षमता 294 मीटर है.इससे हरिद्वार के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.