ताजा हलचल

‘गदर 2’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़े सभी रिकॉर्ड्स, इतने करोड़ से होगी फिल्म की ओपनिंग!

सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड सीरीज बस कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। यह हम नहीं, बल्कि एडवांस बुकिंग कलेक्शन बता रही हैं। बता दे फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अक्षय कुमार की ‘ओहएमजी 2’ के बीच ही ‘गदर 2’ की ओपनिंग काफी अच्छी होगी।

वही अनिल शर्मा की डायरेक्टोरियल ‘गदर 2’ एक्शन पैक्ड मूवी है, जिसमें एक बार फिर सनी देओल का दमदार अवतार देखने को मिलेगा। हर सनी देओल फैन को इस मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें, तो मल्टीप्लेक्स में पहले दिन के कमाल के आंकड़े सामने आए हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने गदर 2 की ओपनिंग डे के लिए कितने टिकट बिक गए, इसकी जानकारी शेयर की है।

ट्वीट के अनुसार, ‘गदर 2’ ने मल्टीप्लेक्स में ओपनिंग डे पर 30, 050 टिकट्स बिक गए हैं। उन्होंने बताया #PVR में 12,100, #INOX में 8600 और #Cinepolis में 9350 टिकट्स बिक गए हैं। यह सिर्फ 11 अगस्त के आंकड़े हैं।

‘गदर 2’ के एडवांस बुकिंग रिस्पांस को देखकर ऐसी चर्चा है कि ‘पठान’ के बाद ‘गदर 2’ मास बेल्ट्स में बड़ी ओपनिंग ले सकती है। फिल्म क्रिटिक राज बंसन ने जागरण डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि ‘गदर 2’ 15 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेने का अनुमान है।

Exit mobile version