ताजा हलचल

जी-20: सऊदी अरब ने नोट पर छापा भारत का गलत नक्शा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दिखाया अलग..

जी-20 सम्मेलन से पहले सऊदी अरब ने रियाद के नोट पर छपे भारत के गलत नक्शे को वापस ले लिया है. दरअसल, 20 रियाल बैंक नोट पर भारत का गलत नक्शा छापा गया था,

जिसमें अविभाजित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग दिखाया गया था. भारत ने इस पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद नोट को वापस ले लिया गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न केवल नोट को वापस लिया गया, बल्कि उसकी छपाई को बंद भी कर दिया गया है.

सऊदी अरब के सामने रियाद में भारतीय राजदूत औसाफ सईद ने 28 अक्टूबर को मुद्दा उठाया था.

विवादित बैंक नोट में एक तरफ किंग सलमान और जी-20 सऊदी समिट का लोगो था, तो दूसरी तरफ जी-20 देशों को वैश्विक मैप था.

मैप में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके), गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरे जम्मू-कश्मीर को अलग देश के रूप में दिखाया गया था.

Exit mobile version