उत्‍तराखंड

देहरादून: संविदा पर विशेषज्ञ डॉक्टरों को चार लाख वेतन का ऑफर, 40 पहुंचे साक्षात्कार देने, 600 पद हैं खाली

0

उत्तराखंड में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सरकार के चार लाख प्रति माह वेतन के आकर्षक ऑफर को देख कर 40 डॉक्टर साक्षात्कार के लिए पहुंचे।

बता दे कि हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेमचंद्रा की अध्यक्षता में गठित समिति डॉक्टरों का साक्षात्कार ले रही है।

हालांकि प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों के लगभग 600 (58 प्रतिशत) पद खाली हैं। इसी के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ‘यू कोट, वी पे’ योजना शुरू की है। इसमें पर्वतीय क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों को उनकी विशेषज्ञता के आधार पर प्रति माह चार लाख तक वेतन का ऑफर दिया गया है।

बता दे कि कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जन, आर्थो, स्त्री रोग, बाल रोग, फिजिशियन समेत अन्य विशेषज्ञ पदों के लिए उत्तराखंड समेत बाहरी राज्यों से 40 डॉक्टरों ने आवेदन किया है। साथ ही सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टर पदों के लिए साक्षात्कार चल रहा है।
हालांकि एचएनबी चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओर से विशेषज्ञ डॉक्टरों का चयन करने के बाद सूची विभाग को भेजी जाएगी। जिसके बाद ही डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version