ताजा हलचल

कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़कर ‘साइकिल’ पर सवार होकर राज्यसभा जायेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल 

0

राजनीति में उलटफेर का दौर जारी रहता है. इसी कड़ी में अब ये खबर सामने आई है कि कांग्रेस में लंबे समय से बागी सुर बुलंद करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. और वहीं आज समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा सीट के लिए नामांकन भरा.

साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया वह कांग्रेस की सदस्यता से 16 मई को ही इस्तीफा दे चुके हैं.

कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफे का खुलासा करते हुए कहा, ”हम विपक्ष में रहकर एक गठबंधन बनाना चाहते हैं ताकि मोदी सरकार का विरोध करें. हम चाहते हैं कि 2024 में ऐसा माहौल बने हिन्दुस्तान में कि मोदी सरकार की जो खामियां हैं वह जनता तक पहुंचाई जाएं. मैं खुद इसका प्रयास करूंगा.”

कपिल सिब्बल ने समर्थन के लिए आजम खान का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने खुद साफ किया कि वह सपा में शामिल नहीं होने जा रहे हैं, बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है. सिब्बल ने कहा,”मुझे खुशी है कि मैं राज्यसभा का निर्दलीय उम्मीदवार बनने जा रहा हूं. मैं हमेशा इस देश में स्वतंत्र आवाज बनना चाहता था. मुझे खुशी है कि अखिलेश यादव ने इसे समझा. हम पार्टी का सदस्य होने पर उसके अनुशासन से बंध जाते हैं.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version