पूर्व भारतीय कप्तान और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के हेड राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के हेडकोच पद के लिए आवेदन दिया है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को ये जानकारी दी. जानकारी से यह भी पता चला है कि भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण एनसीए प्रमुख बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं.
बता दें कि राहुल द्रविड़ बतौर कोच भारत की अंडर-19 टीम और इंडिया-ए टीम की जिम्मेदारी संभाल चुके हैें.
Rahul Dravid applies for Team India head coach post, VVS Laxman likely to take over at NCA
— ANI Digital (@ani_digital) October 26, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/Uc11S25DuI pic.twitter.com/bMJ0pPkw4h