ताजा हलचल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और BJP सांसद गौतम गंभीर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

देशभर में कोरोना वायरस के मामलो में उतार चढ़ाव जारी है. कभी कोरोना से संक्रमित आंकड़ों में इजाफा हो रहा है तो कभी कम मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और BJP सांसद गौतम गंभीर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस दौरान गौतम गंभीर ने ट्वीट करके अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है.

गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि मेरे लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं. मैं ठीक हूं और खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. हमारे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं.’

बता दें कि गौतम गंभीर पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ टीम के मेंटर भी हैं.

Exit mobile version