टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नए अवतार ने मचाया धमाल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने लुक की वजह से प्रशंसकों और सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. अपने क्रिकेट करियर में धोनी मैदान में अपने हेलीकॉप्टर शॉट और हेयर स्टाइल की वजह से अलग छाप छोड़ी है. पिछले कुछ समय से महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट ग्राउंड से दूर हैं. लेकिन एक बार फिर पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने अपनी अपकमिंग एनिमेटेड ग्राफिक नॉवेल ‘अथर्व: द ओरिजिन’ से अपना फर्स्ट लुक रिलीज किया है.

धोनी ने खुद अपनी इस माइथोलॉजिकल साइंस फिक्शन नॉवेल का फर्स्ट लुक टीजर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर भी किया है. इस टीजर में धोनी अघोरी ‘अथर्व’ के किरदार में नजर आ रहे हैं. धोनी का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस ग्राफिक नॉवेल के टीजर में धोनी का एनिमेटेड अवतार देखने को मिल रहा है. टीजर में धोनी के बालों की जटाएं दिख रही हैं. यहां वह अकेले ही एक योद्धा की तरह कई राक्षसों का खात्मा करते नजर आ रहे हैं.

बता देगी अथर्व: द ओरिजिन’ नए युग का ग्राफिक नावेल है। लेखक रमेश थमिलमनी की कहानी पर अधारित है. वेब सीरीज को धौनी एंटरटेनमेंट की सपोर्ट से बनाया जा रहा है. इस मीडिया कंपनी को धौनी और उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने 2019 में स्थापित किया था. विरजू स्टूडियोज ने मिडास डील्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर एमएस धौनी अभिनीत अथर्व- द ओरिजिन का मोशन पोस्टर जारी किया.

भारतीय क्रिकेटर के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल एमएस धोनी का ये लुक किसी सुपरहीरो से कम नहीं है. कई फैंस तो इस टीजर में धोनी के लुक की तुलना महादेव से कर रहे हैं. इस ग्राफिक नॉवेल को धोनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले रिलीज किए जाएगा. इसका पूरा कार्यभार धोनी की पत्नी साक्षी धोनी संभालती है. उनके मुताबिक ये एक थ्रिलिंग सीरीज होगी जिसमें लोगों को कई दिलचस्प कहानियां देखने को मिलेंगी.

मुख्य समाचार

“आईआईटी बाबा” अभय सिंह गांजे के साथ गिरफ्तार, धार्मिक चढ़ावा का दावा

जयपुर में 'आईआईटी बाबा' के नाम से प्रसिद्ध अभय...

इग्नू ने बढ़ाई दाखिले की अंतिम तारीख, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

जनवारी 2025 सत्र को लेकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त...

सुप्रीम कोर्ट की शर्तों के साथ रणवीर अल्लाहबादिया को मिली पॉडकास्ट फिर से शुरू करने की इजाजत!

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया...

Topics

More

    इग्नू ने बढ़ाई दाखिले की अंतिम तारीख, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

    जनवारी 2025 सत्र को लेकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त...

    सिलीगुड़ी में SFI की हड़ताल के दौरान TMCP और AIDSO के बीच हिंसक झड़प

    पश्चिम बंगाल में छात्रों के एक दिवसीय हड़ताल के...

    Related Articles