उत्तराखंड एसआईटी ने काफी समय से फरार चल रहे गबन के आरोपी तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी सोम प्रकाश निवासी रुड़की को आज गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी पर विभाग में गबन के आरोप में मुकदमे दर्ज कराए गए थे. हालांकि अब यह रिटायर हो चुके हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी के ऊपर छात्रवृत्ति के नाम पर करोड़ों रुपए हेराफेरी करने का आरोप है.
पकड़े गए आरोपी सोमप्रकाश ने शिक्षा संस्थानों में छात्रों का भौतिक सत्यापन कर उन्हें छात्रवृत्ति के लिए पात्र दर्शाकर छात्रवृत्ति प्रदान करने की संस्तुति की थी. इन संस्थानों के खिलाफ हरिद्वार के सिडकुल, गंगानगर और कलियर थाने में मुकदमा दर्ज कराए गए थे. अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र-छात्राओं के अपने संस्थानों फर्जी तरीके से करोड़ों रुपए की धनराशि गबन किए.
बता दें कि यह घोटाला उस समय उत्तराखंड में चर्चित रहा था. इसके बाद ही तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी सोम प्रकाश फरार चल रहा था. आज एसआईटी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.