जेईई मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने विद्यार्थियों की मांगें मान ली हैं. बोर्ड परीक्षाओं के चलते जेईई मेन का अप्रैल सेशन री-शेड्यूल किया गया है. 16 अप्रैल से शुरू होने वाले सेशन की परीक्षा अब 21, 24, 25, 29 अप्रैल और एक व चार मई को होगी. हालांकि इस बदलाव से अप्रैल व मई सेशन के बीच मात्र 19 दिन का समय होगा. इससे पहले जारी शेड्यूल में जेईई मेन्स 2022 परीक्षा की तारीखें 16, 17, 18, 19, 20 और 21 अप्रैल 2020 निर्धारित की गई थीं. आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन्स 2022 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.
जेईई मेन्स 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है. एनटीए के नोटिस के अनुसार, जेईई मेन 2022 सेशन 1 तिथियों में बदलाव बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों के साथ हो रहे ‘डेट-क्लैश’ के चलते किया है. बता दें कि सीबीएसई, सीआइएससीई और विभिन्न राज्यों में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम डेटशीट के माध्यम से जारी कर दी गई है. इन्हीं के अनुसार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स जेईई मेन 2022 की तारीखों में या बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव की मांग सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे थे. एनटीए नोटिस के अनुसार, छात्रों समुदायों द्वारा लगातार की जा रही मांग और उनकी सहायता के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जेईई मेन परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है.