ताजा हलचल

देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी: बीते दिन नए मामले आये सिर्फ 1 हजार

देश में कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. ऐसे में बीते दिन कोरोना मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ताजा आंकड़ो के मुताबिक़ देश में 1033 नए केस सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हो गई.

वहीं अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 11 हजार 639 हो गई है. साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 530 हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 97 हजार 567 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में अबतक कोरोना से 4 करोड़ 30 लाख 31 हजार 958 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

वहीं अगर टीकाकरण की बात करे तो, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 185 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं.

कल 15 लाख 37 हजार 314 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 185 करोड़ 20 लाख 72 हजार 469 डोज़ दी जा चुकी हैं.

Exit mobile version