उत्‍तराखंड

खुशखबरी: दून से जयपुर के लिए विमान सेवा शुरू

0

हवाई सफर शुरू करने वाले उत्तराखंड वासियों के लिए खुशखबरी है. देवभूमि के लोग अब विमान से सीधे ही राजस्थान जा सकेंगे.

आज राजधानी देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे से जयपुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो गई है. कोविड-19 महामारी के कारण जौलीग्रांट हवाई अड्डे से कई महीनों से विस्तार नहीं हो पा रहा था.

यहां हम आपको बता दें कि पिछले रविवार को जौलीग्रांट हवाई अड्डे से प्रयागराज के लिए इंडिगो विमान ने उड़ान भरी थी. अब इसी कड़ी में जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है.

मंगलवार सुबह जयपुर से इंडिगो विमान जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर 10 बचकर 50 मिनट पर लैंड किया. इसके बाद 11:15 पर इसी विमान ने जयपुर के लिए फिर उड़ान भरी.

पिछले काफी समय से सुनसान पड़ा जौली ग्रांट एयरपोर्ट अब गुलजार होने लगा है. इसके साथ यात्रियों की भी आवाजाही बढ़ गई है.

वहीं दूसरी ओर राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि जल्द ही तीर्थयात्री हवाई मार्ग से अब पंच बदरी और पंच केदार के दर्शन भी कर सकेंगे.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि दोनों तीर्थ स्थलों को हवाई यात्रा से जोड़ा जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version