दून स्कूल के पांच शिक्षक व सात छात्र कोरोना पाजिटिव, कक्षाओं को दोबारा खोलने पर रोक

प्रतिष्ठित दून स्कूल भी कोरोना की चपेट में गया है। स्कूल के पांच शिक्षक और सात छात्र कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। सभी को क्वारंटीन करते हुए स्कूल से कांटेक्ट ट्रेसिंग और मानिटरिंग शुरू कर दी है। स्कूल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पाजिटिव पाए गए सभी छात्र पहले से क्वारंटीन थे।

ऐसे में उनके ज्यादा लोगों के संपर्क में रहने की आशंका कम है। स्कूल ने संक्रमण को देखते हुए कई कक्षाओं को दोबारा खोलने पर अभी रोक लगा दी है। स्कूल की कम्यूनिकेशन और पीआर आफिसर कृतिका जुगरान ने बताया कि स्कूल में कोविड गाइडलाइन, प्रशासन के निर्देश और सभी सुरक्षा उपायों को पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

विद्यालय ने अपने सभी छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों को महामारी से बचाव के लिए आवासीय डॉक्टर की देख- रेख में महत्त्वपूर्ण कार्य योजना लागू की है। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों , छात्रों और शिक्षकों की नियमित आरटीपीसीआर जांच कराई गई है।

जिसमें से अभी केवल पांच शिक्षक व सात छात्र ही पाजिटिव पाए गए हैं। सभी आइसोलेशन में हैं। उन्होनें बताया कि स्कूल लगातार प्रशासन,विशेषज्ञ डॉक्टरों और संस्थाओं के संपर्क में है और सारी जानकारियां प्रशासन को दी जा रही हैं।

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles