एक नज़र इधर भी

मध्य प्रदेश के लेपा गांव में हुई जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प, पांच लोगों की मौत; कई घायल

0
Morena News: लेपा गांव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, पांच लोगों की मौत; कई घायल

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सिहौंनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया।

बता दे कि इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी चली और बंदूकों से फायरिंग की गई। इतना ही नहीं इस विवाद में अभी तक तीन पुरुषों और दो महिलाओं के मरने की पुष्टि भी हुई है।

हालांकि घटना की सूचना मिलते ही सिंहौनिया सहित आसपास के थानों से पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है। घटना के बाद से लेपा गांव में तनाव की स्थित बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी।
आपको बता दे कि लेपा गांव के रंजीत तोमर और राधे तोमर के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। साल 2014 में रंजीत तोमर के पक्ष ने राधे तोमर के परिवार के दो-तीन लोगों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद रंजीत तोमर का परिवार गांव छोड़कर चला गया था।
इसी के साथ कुछ दिन पहले ही वह गांव में लौटा तो बदला लेने की नीयत से हमला किया।

हालांकि लेपा गांव में जमीन विवाद के दौरान जिन लोगाें की मौत हुई है, उनमें तीन महिलाएं व दो पुरुष हैं और एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी मृतक रंजीत ताेमर पक्ष के हैं।

इसी के साथ पांच लोगाें की मौत हुई है, जबकि पुलिस तीन लोगों के मनरे की बात कह रही है। मरने वालों में रंजीत के परिवार के गजेंद्र तोमर, उनका बेटा संजू तोमर व फुंदी तोमर के मरने की सूचना है।

वहीं, फुंदी और संजू की पत्नियों की हालत नाजुक है। हमले में होने वालों में वीरेंद्र तोमर, विनय तोमर और उसकी पत्नी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version