क्राइम

रंजीत सिंह मर्डर केस में गुरमीत राम रहीम सहित पांच आरोपियों को उम्रकैद की सजा

डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह हत्याकांड के मामले में सोमवार को 19 साल बाद फैसला आया है. जिसमे गुरमीत राम रहीम और अन्य 4 दोषी कृष्ण लाल, जसबीर सिंह, अवतार सिंह और सबदिल को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

इसके साथ ही अदालत की तरफ से राम रहीम पर 31 लाख रुपए और बाकी आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.

बता दें कि कोर्ट ने 8 अक्टूबर को राम रहीम को पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की 2002 में हत्या करने के मामले में दोषी करार दिया था. राम रहीम दो अनुयायियों के साथ बलात्कार के मामले में 2017 में दोषी ठहराए जाने के बाद से जेल में बंद है. जिसके बाद उन्हें 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

Exit mobile version