ताजा हलचल

देश में पहले XE वैरिएंट की हुई पुष्टि: विशेषज्ञ बोले- घबराने की जरूरत नहीं

Advertisement

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ‘एक्सई’ का पहला मामला मिलने की पुष्टि हुई है. जीनोम सीक्वेंसिंग करने वाली लैबोरेटरियों के कंसोर्टियम इंसाकॉग (INSACOG) ने ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट एक्सई का एक केस मिलने की पुष्टि की है. देश में एक्सई का पहला केस किस राज्य के किस शहर में मिला है, यह अभी पता नहीं चला है.
विशेषज्ञों का कहना है कि एक्सई वैरिएंट या सब स्ट्रेन को लेकर भयभीत होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह पूर्व में मिले ओमिक्रॉन के अन्य रूपों जैसा ही है.
इंसाकॉग के सूत्रों के अनुसार देश में मिश्रित रूपों वाले इन ओमिक्रॉन स्वरूपों के कुछेक केस ही मिले हैं और ये भी अलग-अलग क्षेत्रों में मिले हैं. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.

Exit mobile version