एक नज़र इधर भी

जिले में ऐसी पहली वारदात: सब्जी व्यापारी के यहां से नींबू ही चुरा कर ले गए चोर, पुलिस भी उधेड़बुन में

0

बाजार में कौन सी चीज महंगी है चोरों को पता चल जाता है. देश में पिछले काफी समय से सरसों का तेल रिफाइंड के साथ में ईंधन पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के दाम भी आसमान छू रहे हैं. लेकिन इन दिनों नींबू सबसे ज्यादा परेशान किए हुए हैं. पिछले एक पखवाड़े से नींबू के भाव कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

फुटकर सब्जी विक्रेता भी दो से 5 किलो नींबू बेचने के लिए ला पा रहे हैं. दाम महंगे होने की वजह से ग्राहक भी नींबू खुलकर नहीं खरीद पा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में एक व्यापारी बड़ी मुश्किल से 50 किलो नींबू बेचने के लिए लाया था. लेकिन चोरों को इसकी भनक लग गई.

चोरी की वारदात उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र बजरिया में घटी. यहां से एक सब्जी विक्रेता के यहां से चोरों ने नींबू की चोरी कर ली. यहां मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में दुकान है, जहां नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन बेचते हैं. देर रात चोर गोदाम से 50 किलो नींबू चोरी कर ले गए.

इसके अलावा प्याज और लहसुन भी चोरी कर लिया. चोरी किए गए नींबू की कीमत 10 हजार रुपये बताई जा रही है. सब्जी की चोरी से व्यापारियों में नाराजगी है. फिलहाल व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. व्यापारी के पुलिस में रिपोर्ट दर्ज न कराने को लेकर पुलिस भी पशोपेश में है.

पुलिस इसलिए उधेड़बुन में है कि अभी तक वह सोना, चांदी, रुपए और गाड़ियां आदि चुराने वाले चोरों की तलाश में जुट जाती थी लेकिन यह ऐसी चोरी घटना है जो पुलिस के सामने पहली बार आई है. नींबू चोरी की घटना पूरे शाहजहांपुर जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि पिछले काफी समय से देश भर में नींबू 250 से लेकर 300 रुपए किलो तक बिक रहा है. गर्मी में नींबू के भाव आसमान पर पहुंचने से आम लोगों का बजट बिगड़ गया है. वहीं नींबू महंगे होने की वजह से दुकानदारों ने गन्ना का जूस और नींबू पानी के दाम भी बढ़ा दिए हैं. होटल, रेस्टोरेंट्स ढाबा संचालकों सलाद से नींबू भी हटा दिया है.

शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version