ज्ञानवापी परिसर में 7वें दिन पहले शिफ्ट का काम खत्म, लंच ब्रेक के बाद फिर होगा शुरू

ज्ञानवापी सर्वे के सांतवें दिन एएसआई की टीम पहुंच गई है। आज भी परिसर का कोना-कोना खंगाला जाएगा। दोपहर में 12.30 बजे भोजनावकाश के बाद फिर 2.30 बजे सर्वे दोबारा शुरू किया जाएगा। मंगलवार को शाम पांच बजे सर्वे पूरा होने के बाद एएसआई के अधिकारियों ने बुधवार के लिए टीम को अलर्ट किया।

बता दें कि अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता मंगलवार को सर्वे के दौरान नहीं पहुंचे। मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने कहा कि सर्वे में अधिवक्ताओं की कोई जरूरत नहीं महसूस की जा रही है। कमेटी की तरफ से हाजी इकबाल, जावेद इकबाल, एजाज मोहम्मद और शमशेर अली सर्वे टीम के साथ मौजूद रहे हैं। जैसे ही अधिवक्ता की जरूरत पड़ेगी, वैसे ही भेजा जाएगा।

एएसआई की टीम ने ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम शुरू कर दिया है। टीम आज भी व्यास तहखाने में सर्वे करेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज IIT कानपुर की टीम आ सकती है। बाताया जा रहा है कि विशेषज्ञों की टीम GPR यानी ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार मशीन से सर्वे करेगी। 

मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles