देहरादून के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सामने आए रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में पहली गाज सब रजिस्ट्रार रामदत्त मिश्र पर गिरी है। बता दे महानिरीक्षक निबंधन (आइजी स्टांप) डा. अहमद इकबाल ने उन्हें निलंबित करते हुए सहायक महानिरीक्षक निबंधन दून के कार्यालय से अटैच कर दिया है।
देहरादून के सब रजिस्ट्रार-एक के जिस कार्यालय की रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा पाया गया है, रामदत्त मिश्र पूर्व में वहां सब रजिस्ट्रार रह चुके हैं। महानिरीक्षक निबंधन के आदेश के मुताबिक, सब रजिस्ट्रार रामदत्त पर सत्यनिष्ठा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन न करने का आरोप है। साथ ही यह भी प्रकाश में आया है कि उन्होंने शासन के नियमों की भी अनदेखी की है।
दरअसल, जिन रजिस्ट्रियों में फर्जीवाड़ा पाया गया है, उनसे संबंधित बही संख्या-आठ को वर्ष 2016 में विनिष्ट कर दिया गया था। इसे उच्चधिकारियों ने नियमों की अनदेखी माना है। आदेश के मुताबिक, रामदत्त पर गंभीर प्रकृति के आरोप हैं, जिसके चलते उन्हें दीर्घ शास्ति दी जा सकती है। निलंबन के साथ सब रजिस्ट्रार को आरोप पत्र जारी करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। हालांकि, इसका आदेश पृथक से जारी किया जाएगा।