बरसेगी आग: दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पारा 45 के पार, यलो अलर्ट जारी

देश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. कुछ इलाकों में मानसून की दस्तक के बाद गर्मी से राहत मिली तो कही अभी तक लू का सितम जारी है. ऐसे में बात करे दिल्ली-एनसीआर की तो यहाँ पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कमजोर पड़ते ही प्रचंड गर्मी का दौर शुरू हो गया है. इस कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के भी पार चला गया. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही मौसम विशेषज्ञों की सलाह है कि जरूरी हो तभी लोग घरों से बाहर निकलें और अधिक समय तक धूप के सीधे संपर्क में न रहें. विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ गर्मी के तेवर नरम हो सकते हैं.

वहीं बीते शुक्रवार की बात करे तो दिल्ली का स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सबसे गर्म दर्ज किया गया है. यहां का अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, नजफगढ़ में 45.6, पीतमपुरा में 45.6 व मुंगेशपुर में 45.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा रिकॉर्ड किया गया.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    आग में झुलसे पवन कल्याण के बेटे, सिंगापुर के एक अस्पताल में चल रहा इलाज

    आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण...

    Related Articles