Rudrapur Fire: रुद्रपुर में तीन मंजिला इमारत में आग, इंडसइंड बैंक के तीन कर्मी फंसे

नैनीताल-हाईवे स्थित तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। बता दे आग ने इंडसइंड बैंक, एलीमेट स्टोर, मसाला टाउन और आर्बिट ग्लोबल कार्यालय को भी चपेट में ले लिया। प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारी किसी तरह बाहर निकले। जबकि इंडसइंड बैंक के तीन कर्मचारी इमारत में फंस गए। वही दमकल के पांच वाहनों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

साथ ही जान बचाने इमारत की छत पर पहुंचे तीनों कर्मचारियों का रेस्क्यू कर पुलिस और फायर कर्मियों ने उन्हें सही सलामत बाहर निकाला। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। नैनीताल हाईवे किनारे स्थित राजेश डाबर की तीन मंजिला इमारत है। इसके पहले फ्लोर पर एलीमेट स्टोर की दुकान और इंडसइंड बैंक की शाखा हैं। दूसरी मंजिल पर मसाला टाउन व तीसरी मंजिल पर बैंक का अन्य फाइनेंस सहित आर्बिट ग्लोबल का कार्यालय है। सोमवार सायं साढ़े तीन बजे के करीब अचानक इंडसइंड बैंक और एलीमेट स्टोर की तरफ से सीढ़ियों के पास अज्ञात कारणों से आग लग गई।

वहां मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यह देख बैंक समेत अन्य कार्यालय और रेस्टोरेंट में काम करने वाले लोग जान बचाकर बाहर की ओर भागे। लेकिन तीसरी मंजिल स्थित इंडसइंड बैंक के कार्यालय में काम कर रहे आरिफ, प्रिंस बजाज और मोहित शर्मा आग के बीच फंस गए। किसी तरह वे इमारत की छत पर पहुंचे।

इमारत पर लगी आग की सूचना पर एसडीएम मनीष बिष्ट, सीएफओ वंश बहादुर यादव, थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप, एफएसओ गिरीश सिंह बिष्ट, आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा दमकल और पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल के पांच वाहनों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद दमकल और पुलिस की एक टीम ने छत पर फंसे हुए तीनों लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। आग से तीन बाइक समेत एक स्कूटी भी जल गई।

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

Topics

More

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

    महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच...

    Related Articles