रुड़की औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री में आग लग गई। बता दे कि यहां आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। हालांकि आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।
यह घटना रविवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे की है जहां अचानक ही फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे फैक्ट्री से आग की लपटें उठने लगी। बताया जा रहा है कि रुड़की के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में हरि ओम कपूर की फर्नीचर बनाने की कंपनी है।
हालांकि यह देख सुरक्षाकर्मी ने इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक हरिओम कपूर को दी, जिसके बाद दमकल और गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम और गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
बता दे कि दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाने के प्रयास किए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
हालांकि आग पर समय रहते काबू न पाया जाता तो आसपास स्थित फैक्ट्रियों तक आग की लपटें पहुंच सकती थी।
आग लगने से फर्नीचर, लकड़ी का कुछ पुराना सामान जल गया। इसी के साथ आग से लाखों रुपये का नुकसान होने की बात कही गई है। वहीं शाटसर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।