कोरोना संक्रमण और अन्य बीमारियों से पिता माता एवं संरक्षक की मृत्यु होने के कारण जन्म से 21 वर्ष तक के प्रभावित बच्चों के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने वात्सल्य योजना लागू की. इस योजना के दौरान आज 149 बच्चों को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य द्वारा तीन हजार रुपए की धनराशि दी गई.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 2 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में पहले चरण में 1062 बच्चों को प्रथम किश्त के रूप में तीन हजार रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई थी और दूसरे चरण की प्रथम किश्त में 356 बच्चों को यह धनराशि भेजी गई.
तीसरे चरण में नैनीताल से 48, टिहरी गढ़वाल से 72, पिथौरागढ़ से 01, हरिद्वार से 20, रूद्रप्रयाग से 08, बच्चों को आज ऑनलाइन माध्यम से धनराशि दी गई. अब तक मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का लाभ कुल 1566 बच्चों को दिया गया है.