ताजा हलचल

अंतिम विदाई: आज होंगे सीडीएस बिपिन रावत समेत अन्य 13 वीर पंचतत्व में विलीन

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत समेत अन्य 13 वीरो का आज दिल्ली में पूरे‌ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिवंगत जनरल रावत दोपहर बाद पंचतत्व में विलीन होंगे. जानकारी अनुसार दिल्ली कैंट के बरार स्क्वॉयर में जनरल रावत का अंतिम संस्कार होगा. सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का अंतिम संस्कार भी आज दिल्ली कैंट में किया जाएगा.

बता दें कि, तमिलनाडु में कुन्नूर के पास बुधवार को हुए MI 17V5 हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों का निधन हो गया था.

दिल्ली में ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर की पत्नी और बेटी ने उन्हें बरार स्क्वायर में श्रद्धांजलि दी.

Exit mobile version