ताजा हलचल

रूस-यूक्रेन के बीच 19 दिनों से भीषण जंग: यूक्रेन में रूसी हमले से एक गर्भवती महिला की हुई मौत

0

रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 19 दिन है. अभी तक इन दोनों देशो में कोई समाधान नही निकल पा रहा है. रूस यूक्रेन पर ताबरतोड़ हमले कर रही है. इसी भीषण जंग ये खबर सामने आ रही है कि रूस ने यूक्रेन के मैटरन‍िटी अस्पताल पर बम विस्फोट किया. जिसके बाद एक गर्भवती महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई है.

महिला को दूसरे अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया. जब महिला को पता चला कि उसका बच्चा नहीं रहा, तब उसने रोते हुए डॉक्टरों से कहा, ‘मुझे भी मार डालिए.’ सर्जन तिमूर मारिन ने पाया कि महिला के शरीर का निचला हिस्सा बम विस्फोट की वजह से क्षतिग्रस्त हो कर लहुलुहान हो गया. उन्होंने बताया कि महिला का फौरन सीजेरियन किया गया लेकिन बच्चे में जीवन के कोई लक्षण नहीं थे. फिर करीब तीस मिनट के बाद महिला ने भी दम तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि जल्दबाजी में उन्होंने महिला के पति का नाम नहीं पूछा था. उसके पिता आकर उसका शव ले गए. मारिन ने कहा कि कम से कम कोई तो उसका शव लेने आया और वह सामूहिक कब्र में नहीं जाएगी. गौरतलब है कि मारियुपोल में रूस की भीषण गोलाबारी में मारे गए लोगों में से कई की पहचान नहीं की जा सकी और वहां चल रहे हालात की वजह से इन लोगों को सामूहिक कब्रों में दफनाना पड़ा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version