पिथौरागढ़ में पिता ने अपनी बेटी के साथ किया दुष्कर्म, लड़की ने अपनी टीचर को बताई आपबीती

पिथौरागढ़ के पंचेश्वर क्षेत्र में नाबालिग बेटी ने पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। बता दे कि बेटी की तहरीर पर पंचेश्वर पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला समन्वयक संतोषी ने बताया कि नाबालिग पिता से सहमी हुई है। इतना ही नहीं उसने डर से अपने स्कूल की शिक्षिका के कमरे में शरण ली। इसी के साथ चाइल्ड हेल्प लाइन में सहायता मांगी। चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मचारियों के मौके पर पहुंचने पर नाबालिग ने आपबीती सुनाई।

हालांकि पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत ने नाबालिग की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसी के साथ नाबालिग ने बताया कि पिता बीते चार-पांच माह से उसके साथ गलत काम कर रहा था। डरी, सहमी बिटिया ने साहस जुटाकर मामला शिक्षिका और फिर चाइल्ड हेल्पलाइन के समक्ष रखा।

बता दे कि पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध आइपीसी की धारा 376 व पाक्सो अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। संतोषी ने बताया कि नाबालिग अब अपने घर नहीं जाना चाहती है। चाइल्ड केयर हेल्पलाइन की बैठक के बाद छात्रा को नारी निकेतन भेजने पर विचार किया जाएगा।

मुख्य समाचार

विनीत जोशी यूजीसी के कार्यकारी अध्यक्ष, एम जगदीश कुमार की जगह संभाली जिम्मेदारी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर मामीदला...

विज्ञापन

Topics

More

    विनीत जोशी यूजीसी के कार्यकारी अध्यक्ष, एम जगदीश कुमार की जगह संभाली जिम्मेदारी

    विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर मामीदला...

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को किया ढेर

    ​छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों...

    Related Articles