टीकाकरण की तेज रफ्तार का सिलसिला जारी, 161 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा

भारत में रोजाना कोरोना के तीन लाख से ज्‍यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं, वही केंद्र और राज्‍य सरकारें इसका डटकर सामना कर रही है. दोनों ने अपनी-अपनी तरफ से वैक्‍सीनेशन की रफ्तार बढ़ा दी है. ऐसे में टीकाकरण का आंकड़ा 161 करोड़ के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक कोरोना वैक्सीन के 161.16 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 67 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है.

इस बीच शनिवार को देश में कोरोना के 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं और 488 मरीजों की मौत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,13,365 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2,42,676 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब तक कोविड से 3,63,01,482 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, ओमिक्रॉन के अब तक 10,050 मामले मिले हैं.

मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles