हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों से गुरुवार को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रदर्शन स्थगित करने की अपील की।
उन्होंने इसके साथ ही दावा किया कि धरना स्थलों से किसानों की आवाजाही के कारण गांवों में संक्रमण फैल रहा है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसान बाद में अपनी इच्छा से प्रदर्शन दोबारा शुरू कर सकते हैं लेकिन अभी उन्हें इसे बंद कर देना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगर वे धरना दोबारा शुरू करने की इच्छा व्यक्त करते हैं तो वे स्थिति नियंत्रण में आने के बाद ऐसा करने को स्वतंत्र हैं।’ खट्टर ने कहा कि उन्होंने एक महीने पहले किसान नेताओं से धरना स्थगित करने की अपील की थी ताकि संक्रमण नहीं फैले।
किसानों के धरना स्थल से आवाजाही का संदर्भ देते हुए खट्टर ने कहा, ‘इन धरनों की वजह से चीजे सामने आ रही है, यह (संक्रमण) फैल रहा है।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कई गांव संक्रमण के केंद्र के रूप में सामने आए हैं क्योंकि लोग नियमित रूप से धरना स्थलों से आ-जा रहे हैं।’ बता दें कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली के सिंघू और टिकरी सीमा के अलावा हरियाणा के कई स्थानों पर भी महीनों से धरना दे रहे हैं।