केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार सुबह ट्वीट कर लिखा, ‘नए कृषि कानून APMC मंडियों को समाप्त नहीं करते हैं. मंडियां पहले की तरह ही चलती रहेंगी. नए कानून ने किसानों को अपनी फसल कहीं भी बेचने की आज़ादी दी है, जो भी किसानों को सबसे अच्छा दाम देगा वो फसल खरीद पाएगा चाहे वो मंडी में हो या मंडी के बाहर.’लेकिन फिर भी कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. अपनी मांगों को लेकर किसान अड़े हुए हैं और सोमवार सुबह भी सड़कों पर मौजूद हैं. सरकार की ओर से किसानों से वार्ता की कोशिश की जा रही है, लेकिन किसान नेता किसी शर्त को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. दिल्ली-एनसीआर इलाके में आज भी जाम की स्थिति है और आम लोगों को परेशानी हो रही है.