केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों का भारत बंद अभियान सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है. यह अभियान शाम 4 बजे तक चलेगा. इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में जगह-जगह धरने और प्रदर्शन का ऐलान किया है. इन संगठनों ने कहा है कि वे अलग-अलग हाइवे पर चक्का जाम करेंगे और साथ ही रेलवे लाइनों को भी अवरुद्ध करेंगे.
उधर, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भारत बंद को लेकर कहा कि ” मैं किसानों से आग्रह करना चाहता हूं कि आंदोलन का रास्ता छोड़कर वार्ता का रास्ता अपनाएं. सरकार उनके द्वारा बताए गई आपत्ति पर विचार करने को तैयार है. इससे पहले भी कई बार बात हो चुकी है. कोई बात बची है तो सरकार जरूर बात करने को तैयार है.”
उधर गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले हाईवे पर लगा लंबा जामलग गया है. रजोकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है. देखे तस्वीर!
Massive traffic snarl seen at Gurugram-Delhi border as vehicles entering the national capital are being checked by Delhi Police and paramilitary jawans, in wake of Bharat Bandh called by farmer organisations today. pic.twitter.com/dclgkqp3X1
— ANI (@ANI) September 27, 2021
बता दें कि इस आंदोलन को राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिल रहा है. विपक्ष की कई पार्टियों ने खुलकर बंद को समर्थन देने का एलान किया है, जिसमें कांग्रेस, एसपी, बीएसपी, AAP, DMK, RJD, लेफ्ट पार्टियां भी शामिल हैं.