क्राइम

किसान नेता वीएम सिंह का ऐलान- हम आंदोलन से अलग हो रहे, टिकैत पर लगाए ये आरोप

किसान नेता वीएम सिंह हुए आंदोलन से अलग

किसान आंदोलन को एक बड़ा झटका: किसान नेता वीएम सिंह ने ट्वीट कर ऐलान किया किया की हम आंदोलन से अलग हो रहे है। गणतंत्र दिवस के दिन निकले ट्रैक्टर मार्च में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है.

ये संगठन अब आंदोलन का हिस्सा नहीं होगा. वीएम सिंह ने कहा कि इस रूप से आंदोलन नहीं चलेगा. हम यहां पर शहीद कराने या लोगों को पिटवाने नहीं आए हैं. उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत पर आरोप लगाए हैं. वीएम सिंह ने कहा कि राकेश टिकैत सरकार के साथ मीटिंग में गए.

https://twitter.com/ANI/status/1354383260105641986

उन्होंने यूपी के गन्ना किसानों की बात एक बार भी उठाई क्या. उन्होंने धान की बात की क्या. उन्होंने किस चीज की बात की. हम केवल यहां से समर्थन देते रहें और वहां पर कोई नेता बनता रहे, ये हमारा काम नहीं है.

बुधवार दोपहर तक करीब 200 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि दो दर्जन से अधिक FIR दर्ज की गई हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से कुछ किसान नेताओं पर भी एफआईआर की गई हैं.

Exit mobile version