ताजा हलचल

‘किसी का भाई किसी की जान’ देखने के बाद सदमे में हैं ‘हेरा फेरी 3’ के फैन्स, जानिए आखिर क्यों बोले- अरे बंद कर!

Advertisement

बॉलीवुड से बीते दिनों हेरा फेरी 3 की घोषणा से फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी। बता दे कि वहीं फिल्म के बीते दो भाग के ओरिजनल कास्ट के निर्माण के साथ फैंस सातवें आसमान पर थे।

https://twitter.com/yyaga18/status/1648642937948106752


हालांकि कुछ फैंस को फरहाद सामजी के फिल्म को डायरेक्ट करने से नाराजगी थी। इसी के साथ अब किसी का भाई किसी की जान देखने के बाद कुछ फैंस की हालत खराब हो गई है और वह सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन मीम्स के जरिए देते नजर आ रहे हैं।

हालांकि किसी का भाई किसी की जान को जहां समीक्षकों ने एक या दो स्टार्स दिए हैं तो वहीं पब्लिक ने फिल्म को फ्लॉप बताया है। इतना ही नहीं फिल्म के पहले दिन की कमाई केवल 12.5 करोड़ देखने को मिली है।

आपको बता दे कि इस फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी के डायरेक्शन का लोग मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। वहीं हेरा फेरी 3 के फैंस भी इस पर अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं। इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स को देखकर लगाया जा सकता है।

Exit mobile version