फेसबुक और उसकी पेरेंट कंपनी मेटा की सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) शेरिल सैंडबर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने बुधवार को इसकी पुष्टि भी कर दी है. हालांकि शेरिल के कंपनी छोड़ने की वजह का खुलासा अभी नहीं हुआ है.
सैंडबर्ग ने इस्तीफे को लेकर की गई एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि उन्होंने आगे चलकर समाज के लिए परोपकारी कार्य करने पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है. सैंडबर्ग का फेसबुक के साथ यह सफर करीब 14 साल लंबा रहा. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सैंडबर्ग ने लिखा, सोशल मीडिया को लेकर होने वाली बहस उन शुरुआती दिनों से लेकर अब तक काफी बदल गई है। मेरे लिए यह सब कहना भी हमेशा से आसान नहीं रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि लेकिन यह काम कठिन ही होना चाहिए. हमारा बनाया गया उत्पाद एक बड़े जनसमूह पर अपना प्रभाव डालता है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसे इस तरह से बनाएं, जो कि लोगों की निजता और गोपनीयता की रक्षा करे, उन्हें सुरक्षित रखे. हालांकि एक अन्य फेसबुक पोस्ट में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि सैंडबर्ग कंपनी के निदेशक मंडल में काम करना जारी रखेंगे.
कंपनी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर जेवियर ओलिवन अब अगले सीओओ होंगे.