EXIT POLL का खुलासा होने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए पांच राज्यों के चुनावों के एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल गलत साबित होने वाला है. 10 तारीख को तस्वीर अलग आने वाली है.
संजय राउत ने कहा, ‘ उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा के चुनावों से संबंधित एग्जिट पोल गलत साबित होगा. 10 तारीख को ईवीएम मशीनें खुलेंगी तो एक अलग ही तस्वीर दिखाई देगी. इससे पहले किस तरह से एग्जिट पोल की फजीहत होती रही है, यह हमें मालूम है. जिन राज्यों में चुनाव हुए हैं, वहां सत्ताधारियों के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. जब ईवीएम मशीनें खुलेंगी तब यह गुस्सा साफ दिखाई देगा.’