ताजा हलचल

कानपुर: राखी की भी नहीं रखी लाज- बहन को ही दबोचकर ठंडी की हवस की आग

कानपुर| कलयुगी भाई ने रक्षाबंधन पर कलाई पर बांधे गए धागे एवं भैया दूज पर किए गए मंगल टीके की भी लाज नहीं रखते हुए अपनी बहन को ही हवस का शिकार बना लिया और उसे जान से मारने की धमकी दी।

मां से शिकायत किए जाने पर भी दुष्कर्म का शिकार हुई लड़की की कोई सुनवाई नहीं हुई। कलयुगी भाई द्वारा बार-बार किए जाने वाले दुष्कर्म से परेशान हुई लड़की ने थाने पहुंचकर जब शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने भागदौड़ करते हुए दुष्कर्मी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली 23 साल की लड़की ने कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर बताया है कि उसका भाई मारपीट करने के साथ-साथ उसके संग जबरिया शारीरिक संबंध बनाता है।

भाई द्वारा की जाने वाली इस घिनौनी हरकत की उसने कई मर्तबा अपनी मां को जानकारी दी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई। बल्कि मां द्वारा भी उल्टा उसके साथ ही मारपीट की जाती रही।

Exit mobile version