वैक्सीन लगाने के बाद भी डॉक्टर हुआ कोरोना पॉजिटिव, एक्सपर्ट बोले- 14 दिन सावधानी जरूरी

देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इस बीच एक ऐसी खबर आई है, जिससे लोगों को सीख लेने की जरूरत है. दरअसल, मुंबई के अस्पताल के डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वो भी तब जब उसने वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन लेने के 14 दिन तक सावधानी बरतनी चाहिए.

पूरा मामला मुंबई के सायन अस्पताल का है, जहां एक डॉक्टर ने दो दिन पहले कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली. दो दिन बाद उसमें कोरोना के लक्षण दिखे, जिसके बाद उसका टेस्ट किया गया. टेस्ट में उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. डॉक्टर को पिछले हफ्ते ही कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई थी.

सायन अस्पताल का कहना है कि डॉक्टर में कोरोना के हल्के लक्षण विकसित हुए थे, जिसके बाद डॉक्टर ने टेस्ट करवाया और उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, फिर उन्हें सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह भी पता चला है कि डॉक्टर के साथ हॉस्टल में रहने वाले कई लोग क्वारनटीन हो गए हैं.

सायन अस्पताल के डीन मोहन जोशी ने कहा कि वैक्सीन लगवाने वाले सभी लोगों को टीकाकरण के बाद भी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इम्युनिटी डेवलप होने में समय लगता है, संक्रमित डॉक्टर में कोरोना के हल्के लक्षण हैं, इसलिए चिंता की बात नहीं है, हम लोगों से अपील करते हैं कि टीका लगवाने के 14 दिन तक सावधानी बरते.

चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं हाल के दिनों में भी हुई हैं और यह खबर आश्चर्यजनक नहीं है, इम्युनिटी डेवलप होने में कम से कम दो हफ्ते लगते हैं, ऐसे में टीका लगवाने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए, उन्हें बेफ्रिक नहीं होना चाहिए, मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहना चाहिए.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles