शनिवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट पारी और 25 रन से जीता. टीम इंडिया ने इसके साथ चार मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली. चेन्नई में पहला टेस्ट हारने के बाद टीम ने चेन्नई में खेला गया दूसरा टेस्ट 317 रन से जीता.
इसके बाद मोटेरा में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट को टीम ने 10 विकेट से जीता. यह मैच दो ही दिन में खत्म हो गया था. इसके बाद मोटेरा पिच की आलोचना हो रही थी.
लेकिन टीम इंडिया इस बारे में नहीं सोच रही थी. मोटेरा में ही खेले गए अंतिम टेस्ट को जीतकर अपनी बादशाहत साबित की.
जीत में हमारे तीन लेफ्ट हैंडर्स ने अहम योगदान दिया. ये तीन खिलाड़ी हैं अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत. अक्षर पटेल ने पहली पारी में 4 विकेट लेकर इंग्लिश पारी को सिर्फ 205 रन पर समेट दिया.
इसके बाद जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तो 146 रन पर छह विकेट गिर गए थे. तब पंत (101) और सुंदर (96*) ने टीम को संभाला बल्कि पहली पारी में हमें 160 रन की बढ़त दिलाकर जीत लगभग पक्की कर दी. रिषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर ने 7वें विकेट के लिए 113 रन जोड़े.
फिर सुंदर और अक्षर पटेल (43) ने आठवें विकेट के लिए 106 रन जोड़े. वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने टेस्ट करिअर की सबसे बड़ी पारी भी खेली.
इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी बाएं हाथ के स्पिन गेंदबा अक्षर पटेल ने 5 विकेट लिए. यानी उन्होंने मैच में 9 विकेट लिए और 43 रन बनाए. सीरीज की बात की जाए तो अक्षर ने 27 विकेट झटके. यह उनकी पहली ही सीरीज है. चोट के कारण वे पहले टेस्ट में नहीं उतर सके थे.
ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी के अलावा विकेट के पीछे चार शिकार भी किए. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने भी एक विकेट लिए. उन्होंने टेस्ट में खुद को एक ऑलराउंडर की तौर पर स्थापित कर दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी शानदार बल्लेबाजी की थी. टीम इंडिया के खिलाड़ी अब तक कुछ दिन आराम करेंगे और अगले महीने आईपीएल में उतरेंगे.