उत्‍तराखंड

देहरादून में भी अतिक्रमण कार्यवाही: जगह-जगह गरज रहा है बुलडोजर

भाजपा की बुलडोजर कार्रवाई अब देहरादून में भी पहुँच गयी है. कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा नगर निगम की सहायता से अभियान चलाकर थाना क्षेत्रान्तर्गत हटाया गया अत्तिक्रमण, थाना क्षेत्रान्तर्गत ITI निरंजनपुर से शिमला बाईपास तथा शिमला बाईपास से लालपुल तक फुटपाथ पर किया गया अतिक्रमण, निरंजपुर मण्डी के पास अवैध अतिक्रमण कर बनाई हुई 12 झुग्गी झोपडी तथा 25 रेहडी वालो को सडक किनारे फुटपाथ से हटाया गया, सभी के विरुद्व पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है.

इस कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि ‘हम जबरन किसी पर बुलडोजर नहीं चला रहे हैं. जहां लोगों ने अतिक्रमण और गड़बड़ी की है, उन्हीं स्थानों पर कार्रवाई हो रही है. हल्द्वानी में दो जगह, उधमसिंह नगर में और हरिद्वार में बुलडोजर चल चुका है.’

Exit mobile version